Tuesday, December 6, 2022

Chai Lover Best Shayari In Hindi | चाय लवर के लिए बेहतरीन शायरी

Chai Lover Best Shayari In Hindi - हेलो दोस्तों एक बार फिर हाज़िर हुआ हूँ एक नए आर्टिकल के साथ आजका मेरा ये आर्टिकल उनको बेहद पसंद आएगा जो लोग चाय के शौकीन है।

Chai Lover Best Shayari In Hindi | चाय लवर के लिए बेहतरीन शायरी


जिस तरह लोगो को शराब का नशा होता है इसी तरह बहुत से लोगो को चाय का नशा भी होता है। जिस तरह शराबी को शराब न मिले तो उसे कुछ अच्छा नहीं इसी तरह अगर एक चाय के शौकीन को चाय न मिले तो उसे सब कुछ अधूरा सा लगता है। 

इसलिए में कहना चाहता हूँ की ' चाय एक नशा है और ये नशा में खुलकर करता हूँ। '  

आपने अक्सर सोशल मीडिया पर देखा होगा की बहुत से लोग चाय के इतने दीवाने होते है की उनकी प्रोफाइल पर भी चाय के ही फोटोज होते है। 

आप लड़को के लिए चाय की मोहब्बत का अंदाज़ा इस तरह लगा सकते हो की वो 10 रुपए की चाय पिने के लिए 100 रूपए का पेट्रोल खर्च करके जाते है।

आज हम चाय लवर के लिए बेहतरीन शायरी का कलेक्शन लेकर आये है। जो चाय पिने वाले लोगों को बेहद पसंद आयंगी इसी लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक पढ़े। 

Chai Lover Best Shayari In Hindi | चाय लवर के लिए बेहतरीन शायरी 

मुझे लोग भी चाय के जैसे पसंद है, 
न जरूरत से ज्यादा मीठे, न जरूरत से ज्यादा कड़वे।  

आदत नहीं कुछ लाइलाज बीमारी है, 
जनाब, चाय से मेरी कुछ इस क़दर यारी है।  

भूल जाओ जो हुआ Past में, 
अदरक वाली चाय पियो Breakfast में।  

मेरे चेहरे पर हंसी ला सकते हो क्या 
मेरी जान, मेरे लिए एक कप चाय बना सकते हो क्या।  

जैसे - जैसे सर्दी बढ़ती जा रही है, 
चाय की लत और भी लगती जा रही है। 

मेरे जज़्बातों का कोई तो सिला दो, 
कभी घर बुला के चाय तो पीला दो।  

पेट का भी एक छोटा सा दिल होता है, 
जो सिर्फ चाय पर फ़िदा होता है।  

छोटी सी ही सही पर एक मुलाक़ात हो, 
हम हो,चाय हो  और हलकी सी बरसात हो जाए।  
बना देते है लोग ताजमहल मोहब्बत में, 
और तुमसे एक कप चाय नहीं बनायीं जाती।  

अपनी चाय का कप मेरे साथ बाटोगे क्या, 
ता उम्र ज़िन्दगी का सफर मेरे साथ काटोगे क्या।  

ज़िन्दगी में सफर में, 
चाय हमसफ़र है।  

वो चाय ही क्या जिसमे उबाल न हो, 
और वो दोस्ती ही क्या जिसमे बवाल न हो। 

Tea Lover Shayari In Hindi


तेरी यादो में जाग कर चाय पीना, 
आसान नहीं है हर रोज़ तेरी याद में जीना।  

तेरी यादो में जाग कर चाय पीना,  आसान नहीं है हर रोज़ तेरी याद में जीना।



कड़क ठंडक में कड़क चाय का मज़ा, 
शराबी क्या जाने चाय का नशा।  

इतना गुरूर अच्छा नहीं है, 
अपने गौरे रंग पर साहब।  
मैंने दूध से ज्यादा, 
चाय के दीवाने देखे है।  

बदनामी चाय की तो देखो,
हर कोई इसे अपनी मोहब्बत कहता है। 

ज़िन्दगी शान से वही जीते है, 
जनाब, जो गर्मी में भी चाय पीते है। 

भागती सड़कों पर एक सफर चाहिए, 
मुझे चाय जैसा हमसफ़र चाहिए।  

एक नंबर का ज़िद्दी लड़का हूँ में, 
न में तुम्हे छोड़ सकता हूँ , और न ही अपनी चाय को  

दो घूँट चाय के गर तेरे साथ पि सकू, 
मुमकिन है कुछ दिन और में जी सकू।  

खबर तब फैली मोहल्ले में, 
तेरे मेरे इश्क़ की।  
जब मेरे चाय के कप पर, 
तेरे होंठो के निशान मिले।  

सितम तो इतने है की चाय न होती तो, 
जनाब' हम पक्के शराबी होते।  

वो अपने हिस्से की आधी चाय मुझे दे दे, 
काश में इस क़दर लाडला हो जाऊ उसका।  

Chai Lover Shayari


थके हारे लोगों में भी जान आ जाती है, 
सफर में जब चाय की दूकान आ जाती है।  

थके हारे लोगों में भी जान आ जाती है,  सफर में जब चाय की दूकान आ जाती है।



एक कप चाय दो दिलो को मिला देती है, 
एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है।  

ये शराबी क्या जाने चाय का नशा, 
कड़क ठण्ड और गरम चाय का मज़ा।  

Depression सी ज़िन्दगी में, 
चाय सा सुकून हो तुम। 

इश्क़ अगर चाय से हो तो, 
हर चाय पिने वाली लड़की कमाल लगती है।  

वो जिसके बिना ज़िन्दगी खाली खाली है, 
जनाब ' मेरी नज़र में वो चाय की प्याली है।  

हलके में मत लेना तुम सावले रंग को 
दूध से कहीं ज्यादा देखे है
मेने शौकीन चाय के 

जिनको चाय से लगाव होता है, 
जनाब' अक्सर उनके दिल में गहरा घाव होता है।  

आज फिर तेरी यादों में बह गए, 
चाय पि ली पार्लेजी बिस्कुट रह गए। 

अच्छी चाय और मजबूत 
रिश्ते बनाने में वक़्त लगता है।  

Chai Ki Shayari


अरे औ बेवफा 
ज़रा सा इश्क़ तो निभा दे 
जाते जाते अपने हाथ की 
बनी हुई चाय तो पीला दे। 

अरे औ बेवफा  ज़रा सा इश्क़ तो निभा दे  जाते जाते अपने हाथ की  बनी हुई चाय तो पीला दे।



दोबारा गर्म की हुई चाय और 
समझौता किया हुआ रिश्ता 
दोनों में पहले जैसी मिठास 
कभी नहीं आती है। 

किसे बोलू हेलो 
किसको बोलू हाय 
हर दर्द की दवा 
अदरक वाली चाय।  

गहरे रंग से तो इश्क़ लाज़मी है, 
चाहे वो काला काजल हो कड़क चाय।  

गुजार लेंगे तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी, 
तू कोई चाय तो नहीं जो तेरी तलब उठेगी।  

इस कम्भख्त मोहब्बत को आग लगायी जाए, 
और फिर उस आग से चाय बनायीं जाए।  

में इश्क़ मोहब्बत सुकू मांगूंगा, 
तुम बस चाय लेकर आजाना।  

Lockdown जैसी इस ज़िन्दगी में, 
एक चाय ही है जो हमें सुकून देती है।  

तू चाय जैसी मोहब्बत तो कर, 
में बिस्कुट जैसा न डूब जाओ तो कहना।  

ये सर्दी अब चाय से नहीं जाने वाली, 
मेरी जान इस बार तुम्हे करीब आना पढ़ेगा। 

बेरंग से चेहरे पर हलकी सी मुस्कान हो तुम, 
तुम सिर्फ चाय नहीं मेरी जान हो तुम।  

वो फ़िदा है हम पर और हम, 
फ़िदा है उनके हाथ की बनी हुई चाय पर।  

ये सुबह शाम रोजाना गुजर जाता है, 
एक कप चाय मिल जाए तो 
दिन सवर जाता है।  

करना तो बहुत कुछ है आगे ज़िन्दगी में, 
पर फिलहाल हम आपकी चाय में ही खुश है। 

वो था चाय का दीवाना, 
और मुझ में कुछ लिखने का जूनून 
याद है मुझको आज भी 
उसके साथ चाय पिने का सुकून।  

चाय गर्म होके भी,
दिल को ठंडक पहुंचाती है। 

सुबह की धुप इतना कानो में कह गयी 
रात जाते जाते थोड़ी सी आँखों में रह गयी 
चाय पीकर शुक्र मन 
वो तेरी मोहब्बत पिछली रात 
धीरे धीरे आँखों से बह गयी।  


ये भी पढ़े --


अंतिम शब्द - आशा करता हूँ की ये आर्टिकल उन लोगो को तो बहुत ही ज्यादा पसंद आया होगा जो चाय के दीवाने है जिनकी आँख चाय पीकर ही खुलती है। और रात को दोस्तों की महफ़िल में चाय पीकर ही सोते है। अगर सच में आपको हमारी ये शायरी पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे और कमेंट करके भी जरूर बताये। 

Sunday, December 4, 2022

Best Funny Shayari In Hindi - हँसी की शायरी चुटकुले हिंदी में

Best Funny Shayari In Hindi - दोस्तों आज फिर हम हाज़िर है एक नए आर्टिकल के साथ जो बहुत ही मजेदार होने वाला है। आज हम आपके लिए बहुत ही अच्छी शायरी और चुटकुले लेकर आये है। जिनको पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाओगे। 

Best Funny Shayari In Hindi - हँसी की शायरी चुटकुले हिंदी में


हंसने और हँसाने से हमें बहुत से फायदे मिलते है। हमें हमेशा हँसते और मुस्कुराते रहना चाहिए ताकि हमारे अंदर का जो तनाव, फ़िक्र, उदासी दूर  हो सके। आपने महसूस किया होगा की आप अगर उदास हो या किसी तनाव में गिरफ्त हो और उसी समय कोई हंसी की बात या वीडियो देख लो तो आप अपने दर्द को भूलकर हंसने लगते हो। 

हँसते रहने से हमारे शरीर में ऊर्जा बानी रहती है जिससे तमाम छोटे छोटे दुःख एवं दर्द गायब हो जाते है और हम अपने आपको किसी से कभी कमज़ोर मेहसूस नहीं करते। इसलिए हमें हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए। 

Best Funny Shayari In Hindi - हँसी की शायरी चुटकुले हिंदी में

तो चलिए अब बिना देर करते हुए हंसने और आपको हंसाने के लिए शुरू करते है अपनी Funny shayari का जबरदस्त Collection  वो भी हिंदी में। 

Funny Shayari In Hindi


अर्ज़ किया है,
हड्डी टूट जाए तो जुड़ नहीं पाती 
और पापा की पारी मोटी हो जाए तो उड़ नहीं पाती।

अर्ज़ किया है, हड्डी टूट जाए तो जुड़ नहीं पाती  और पापा की पारी मोटी हो जाए तो उड़ नहीं पाती।



हस्ती रहे, तू हस्ती रहे,
नए नए लड़कों को डँसती रहे। 

उसने जिस जिस जगह रखे कदम 
हमने वो ज़मीन चूम ली 
और वो बेवफा घर आकर कहती है 
आप का लड़का मिटटी खाता है। 

मेरा दिल भी ले गयी मेरा चैन भी ले गयी,
हद तो जब वो गयी जब मेने देखा 
जनाब वो मेरा पांच रुपए वाला पेन भी ले गयी ।

तेरा प्यार पाने के लिए 
मैंने कितना इंतज़ार किया 
और उस इंतजार में न जाने 
कितनी लड़कियों से प्यार किया ।

काश तुझे लग जाए मोहब्बत की ठण्ड ,
और तू मांगे मुझे कम्बल की तरह ।

इश्क़ में हम तुम्हे क्या बताये 
किस कदर चोट खाये हुए है 
कल मारा था बाप ने उसके 
आज उसके भाई आये हुए है ।

दो बातो का हमेसा ध्यान रखना,
मुश्किल में घबराना नहीं, और शर्दियों में नहाना नहीं। 

चूले पर तवा 
और तवे पर रोटी 
मेरी वाली cute 
बाकि सब मोटी ।

इश्क़ में ख्याल बहुत है,
इश्क़ के चर्चे बहुत है 
सोचते है हम भी इश्क़ करले 
पर इश्क़ के खर्चे बहुत है।

लड़कियों से प्यार न करना,
क्योंकि ये दिखती है हीर की तरह 
लगती है खीर की तरह 
दिल में चुभती है तीर की तरह 
और छोड़ देती है फ़कीर की तरह।

तेरी दुनिया में कोई गम न हो 
तेरी खुशियां कभी काम न हो 
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे 
जो सनी लिओन से काम न हो।

अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद 
मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद 
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मेने खा लिए 
एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद।

मत ढूंढो मुझे दुनिया की तन्हाई में,
ठण्ड बहुत है में यही हूँ में अपनी रजाई में।

लोहे को लोहा काटता है,
हीरे को हीरा काटता है 
तुम देखना एक दिन 
तुम्हे भी कुत्ता कटेगा।

Comedy Shayari


बीवी मेरी गुरु 
में शिष्य उसका कहलाता हूँ
सीखें है घर के काम उससे 
शान से में बतलाता हूँ । 

बीवी मेरी गुरु  में शिष्य उसका कहलाता हूँ सीखें है घर के काम उससे  शान से में बतलाता हूँ ।



आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी,
जैसे छोटे से दरवाज़े में भैंस फास गयी।

हीर रो रोकर रांझे से कह रही है,
हाथ छोड़ कमीने मेरी नाक बह रही है।

चाँद से रौशनी ज्याद, 
और सितारों से काम निकले 
जब भी में तुझे देखु मेरी हंसी एकदम निकले ।

न इश्क़ करो झूठा 
न प्यार करो फ़र्ज़ी 
आगे नहीं बताऊंगा 
मेरा शेर मेरी मर्ज़ी ।

सब दुखो की एक दवाई,
हंसना सीख लो मेरे भाई।

ज़िन्दगी सफल करने के सिंपल से फंडे है, 
माँ की चप्पल और बापू के डंडे है।

ज़िन्दगी हर कदम एक जंग है,
जबतक आपकी बीवी आपके संग है।

अभी ज़िंदा हूँ तो बात कर लिया करो,
अगर मरने के बाद मेने बात करना शुरू की तो 
जनाब, तावीज़ बनवाते फिरोगे।

तुम मर्सीडीस सी महंगी, 
में छोटी सस्ती कार प्रिये 
तुम कलेक्टर मेरे गांव की 
में लड़का बेरोज़गार प्रिये  

पानी में चाय, चाय में शक्कर,
जल्दी बताओ, किसके साथ है आपका चक्कर।

कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती,
lockdown में की हुई chatting प्यार नहीं होती।

दिल नहीं चाहता तुम्हे कभी भी खोना,
पर क्या करें अब इस दिल से भी नहीं 
हो प् रहा था बाबू शोना का रंडी रोना।

बीवी घर की रानी है,
करती अपनी मनमानी है 
Shopping करवाओ खिल जाती है 
मन करो तो चीड़ जाती है।

में तेरा husband तू मेरी wife 
बस यही अफ़सोस तो रहेगा मुझे सारी Life  

जान ही चाहिए थी तो मांग लेत, 
यूँ बिना मेकअप मेरे सामने आने की क्या जरूरत थी। 

Beta - मम्मी में शादी में दहेज़ नहीं लूंगा 
Mummy- बेटा कोई तुझे लड़की न दे दहेज़ तो बहुत दूर की बात है।

किसी चाँद को अपना बनाने से पहले 
ये देख लें की कितने ग्रह उसके चक्कर लगते है। 

मुझे ज़िन्दगी रंग बिरंगी चाहिए थी,
भगवन ने गिरगिट जैसे लोग दे दिए ।

अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बोल  
डीजल नब्बे पेट्रोल सौ 
सौ में लगा धागा 
सिलेंडर उछल के भागा ।

प्यार तो हम भी कर लेते 
लेकिन मेरे दिल में ऐसा कुछ ख़ास नहीं हुआ 
ताजमहल तो हम भी बनवा लेते 
लेकिन जनाब लोन पास नहीं हुआ । 

अर्ज़ किया है इश्क़ के नशे में बेकाबू न बनना,
बाबा बन जाना पर किसी का बाबू न बनना।

हर उदास शक़्स का मसला इश्क़ नहीं होता,
कुछ लोगों के एग्जाम भी आ रहे होते है।

इन नागिनों ने डस लिया उनको भी,
जनाब, जो अपने दौर के माने हुए सपेरे थे।

सास ससुर सर्दी लगे, लुगाई लगे ज़ुकाम 
साला तो सर दर्द है, साली रहत बाम।


ये भी पढ़े --


अंतिम शब्द- उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा ये funny shayari का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा अगर वाक़ई आपको हमारे इस आर्टिकल की वजह से ज़रा सी भी हंसी आयी है। तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करे और हमें कमेंट करके जरूर बताये की आपको इसमें कोई कोनसी शायरी ज्यादा पसंद आयी। 

Friday, November 18, 2022

2 Line Gulzar Shayari, Quotes | गुलज़ार की शायरी हिंदी में

2 Line Gulzar Shayari, Quotes हिंदी में- अगर आपको शायरी का शोक या शायरी के बारे में थोड़ा भी जानते हो तो आपने गुलज़ार साहब का नाम तो सुना ही होगा। ये एक बहुत ही बड़े शायर रह चुके है। इनकी शायरी अक्सर आपको सोशल मीडिया पर दिख जाती होंगी क्योंकि ये एक बहुत ही प्रसिद शायर है।

Gulzaar Best Shayari, Quotes हिंदी में



अगर आप गुलज़ार साहब की सबसे बेस्ट और चुनी हुई शायरी पढ़ना चाहते हो तो ये आर्टिकल आपके लिए सबसे अच्छा साबित होने वाला है क्योंकि इसमें हम gulzar poetry, gulzar shayari in hindi, 2 line gulzar shayari, gulzar best shayari on life, gulzar ki shayari, gulzar motivation shayari, gulzar shayari on life, gulzar quotes लेकर आये है जो आपकी फीलिंग्स से मिलती झुलती है।    

में अक्सर इंस्टाग्राम पर इनकी शायरी पढता रहता हूँ इनकी शायरी में जो बात है वो किसी और शायर में नहीं है। ये जो शायरी लिखते थे वो इंसान के दिल को एकदम से छु जाती थी। इसलिए आज में आपके लिए इनकी सबसे अच्छी शायरी छाँटकर लाया हूँ जिसे पढ़कर आप बेहद प्रसन्न होंगे।

2 Line Gulzar Shayari, Quotes | गुलज़ार की शायरी हिंदी में 

तो दोस्तों बिना टाइम waste किये अब चलते है गुलज़ार की सबसे अच्छी शायरी की और ये शायरी का कलेक्शन बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है आपके लिए इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक जरूर पढ़े। 

2 Line Gulzar Shayari 


गम बहुत है खुलाशा मत होने देना, 
मुस्कुरा देना मगर तमाशा न होने देना। 

2 Line Gulzar Shayari



लम्हो ने की है खतायें, 
अब लफ्ज़ो में कैसे बताएं।  

लगता है आज ज़िन्दगी थोड़ी खफा है, 
चलिए छोड़िये कोनसा पहली दफा है।  

आज आयी बारिश तो याद आया वो ज़माना, 
वो तेरा छत्त पर रहना और मेरा सड़को पर नहाना।  

काले रंग के कपडे बहुत पसंद है उसे, 
पर मेरे सावले रंग से दूर भागती है वो।  

कोई सब्र की आयात सुनाओ कुरआन से, 
एक शक़्स मुकर गया है अपनी जुबान से।  

ये जो माँ होती है न, 
ये सब मोहब्बतों की माँ होती है।  

जब लोग बदल सकते है, 
तो जनाब किस्मत क्या चीज़ है।  

एक उम्र बितानी है मुझे उसके बगैर, 
और एक रात है के मुझसे गुज़ारी नहीं जाती।  

यादें तो हमेशा ज़िंदा रहती है, 
रिश्ते अक्सर डैम तोड़ देते है।  

बहुत सादगी से हो रहे हो गुम, 
तुम्हारे वादे तुम्हारे रास्ते और तुम।  

बेचैनी बेबसी और तड़प जरूरी होती है, 
इसलिए मोहब्बत हमेशा अधूरी होती है।   

ज़िम्मेदारी पूरी करते करते, 
कुछ ख्वाहिशे अधूरी रह जाती है।  

एक तुम ही थे जो दिल में समां गए, 
वरना कोशिश तो हज़ारो ने की थी। 

Gulzar Best Shayari 


बहुत मासूम लड़की है, 
इश्क़ की बात नहीं समझती।  
अल्फ़ाज़ तो समझ लेती है, 
मगर जज़्बात नहीं समझती।  

Gulzar Best Shayari


सोचा नहीं था ज़िन्दगी में, 
ऐसे भी फ़साने होंगे।  
रोना भी जरूरी होगा, 
और आंसू भी छुपाने होंगे।  

खूबसूरत इतनी की नज़र उतार दू, 
नकचढ़ी इतनी की ईंट मार दू।  

सबको मेरे बाद रखियेगा, 
आप सिर्फ मेरे है ये याद रखियेगा।  

क्यों न बेफिक्र होकर सोया जाए, 
अब बचा ही क्या है जिसे खोया जाए।  

कल को अगर कामियाब हो गया,
तो सबसे पहले मोहब्बत खरीदूंगा।  

हिम्मत न खोना अभी बहुत आगे जाना है,  
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं उनको भी कर दिखाना है।  

कुछ लोग ज़िन्दगी में बैंक की तरह होते है, 
जरूरत पढ़ने पर हमेशा सर्वर डाउन ही मिलता हैं।  

रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे, 
तुमसे ही लड़ेंगे और तुम्हे ही मनायेंगे।  

तुम्हारी पतली कमर पर साड़ी बांधूंगा ऐसे, 
कोई इंजिनियर नदी पर पुल बांधता हो जैसे।  

हम गमो को छुपाने का,
कारोबार करते है।  
कसूर बस इतना सा है,
की हम गम देने वाले से ही प्यार करते है।  

वक़्त बदल देता है ज़िन्दगी के रंग, 
कोई चाह कर भी अपने लिए उदासी नहीं चुनता।  

Gulzar Quotes In Hindi 


तुझे खोने से क्यों डर सा लगता है, 
जबकि मुझे पता है तू मेरा है ही नहीं।  

Gulzar Quotes In Hindi



मांग उसी की भरना जनाब, 
जिससे कभी दिल न भरे। 

मेरी हो जाओ या मुझे बर्बाद कर दो, 
मेरे कल का फैसला तुम आज कर दो।  

हसना हसाना भी किसी किसी को आता है, 
ये हुनर अक्सर टूटे हुए लोगो में पाया जाता है।  

मोहब्बत तो बेइंतेहा ही होती है, 
नाप तोल कर तो राशन मिलता है।  

तुम्हे खोकर इतना तो जान गया, 
तुम्हे पाने वाले सब पछतायेँगे।  

चांदी सोना एक तरफ, 
तेरा होना एक तरफ।  
तेरी आँखे एक तरफ, 
जादू टोना एक तरफ।  

न होने का एहसास सबको है, 
मौजूदगी की कदर किसी को नहीं। 

हम जो तुमसे मिले इत्तेफ़ाक़ थोड़ी है, 
मिलकर तुमको छोड़ दे मज़ाक थोड़ी है।  

अच्छा नहीं होता, 
ज्यादा अच्छा होना भी।  

Gulzar Ki Top Shayari 


बिना बदनामी के नशा किया करते है, 
हम मासूम लोग है सिर्फ चाय पिया करते है।  

दिल काला हो तो, 
गोर मुँह पर इतराना बेवकूफी है।  

मुक़म्मल न सही अधूरा ही रहने दो, 
ये इश्क़ है कोई मकसद तो नहीं।  

न हक़ दो इतना की तकलीफ हो तुम्हे, 
न वक़्त दो इतना की गुरूर हो उन्हें।  

शर्त थी रिश्तों को बचाने की, 
और यही वजह थी मेरे हार जाने की।  

बिना लिबास के आये थे इस जहाँ में, 
बस एक कफ़न की खातिर इतना सफर करना पढ़ा।  

जहा पूरी दुनिया मुँह फेर लेगी, 
याद करना में हमेशा तुम्हारा साथ दूंगा।  

तुमने देखे होंगे हज़ारो ख्वाब, 
हमने हर ख्वाब में सिर्फ तुम्हे देखा है।  

ख़ुशी वाली रात सोने नहीं देती, 
और दुःख वाली रात को  सोया नहीं जाता।  

फ़ासलो का एहसास तब हुआ, 
जब मेने कहा ठीक हूँ और उसने मान लिया।  

में किसी का उतना ही हूँ, 
जितना कोई मेरा है।  

हिंदी से सरल अक्सर गाडित जैसी, 
खड़ूस लड़कियों के इश्क़ में पढ़ जाते है। 

खुले बाल काली बिंदी होंठो पर लाली, 
मेरी तो जान ही ले गयी झुमके वाली।  

इत्तेफ़ाक़ से मिलने वाले अक्सर, 
मर्ज़ी से बिछड़ जाते है। 

तुमसे इज़हार वाला प्यार, 
और इंतज़ार शादी वाला है।  

जिसकी किस्मत में दर्द लिखा हो, 
मेने देखा है उसे मोहब्बत जरूर होती है।  

ये भी पढ़े --


अंतिम शब्द - आशा करता हूँ की ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा क्योंकि इस आर्टिकल में हमने गुलज़ार की सबसे अच्छी शायरी को लिखा है। हमें कमेंट करके जरूर बताये की ये आर्टिकल आपको कैसा लगा और अगर आपको किसी भी तरह की शायरी चाहिए जो हमारे ब्लॉग पर न हो तो हमें जरूर बताये हम आपके लिए रोज़ाना शायरी लिखते रहते है। 

Popular Posts