Royal Attitude Status In Hindi - हमेशा की तरह एक बार फिरसे आपका स्वागत करता हूँ अपने इस शायरी के ब्लॉग पर पिछले आर्टिकल में हमने Breakup Shayari लिखीं थी और आज हम आपके लिए Attitude Status लेकर आये है जिसे आप अपने लोगों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करके नवाबी दिखा सकते हो।
जब भी हम Facebook या Instagram वगेरा पर कोई अपना फोटो वगेरा अपलोड करते है तो हमारे मन में ये ख्याल जरूर आता है की यार फोटो के साथ में कोई अच्छा सा Attitude Status भी लगा देते तो मज़ा आ जाता। इसलिए आज में आपके लिए attitide status in hindi लेकर आया हूँ। जो आप यहाँ से कॉपी करके अपने फोटो के साथ लगा सकते हो।
Royal Attitude Status In Hindi | रॉयल ऐटिटूड स्टेटस हिंदी में
न कोई शिकवा न कोई गम,
अब जैसी दुनिया वैसे ही हम।
मतलब की बात पर आ,
खैरियत पूछकर मुझे मत सीखा।
कुछ सही तो कुछ ख़राब कहते है,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैै।
शोर होता है जब मेरे चलने से,
तो क्या फ़र्क़ पढता है किसी के जलने से।
जब काटने वाले भी चाटने लगे,
तो समझ जान की वक़्त तुम्हारा है।
रंगीन ख्वाब ऊँचे शोक,
आगे ज़िन्दगी पीछे मौत।
कुछ कुत्ते अपने होते है
और कुछ अपने भी
कुत्ते होते है।
तू कमाल है तो,
हम भी बवाल' है।
लहज़े फ़क़त रसीले है,
लोग अंदर से ज़हरीले है।
बेवजह क्यों खफा हो,
चलो छोड़ो दफा हो।
गुलामी न होगी मेरे भाई,
फिर चाहे कोई कितना ही खास हो।
जली को आग,
और बुझी को राख कहते है।
और जिसका स्टेटस तुम पढ़ रहे हो,
उसे attitude का बाप कहते है।
छाती पर चढ़कर बोलना आदत है हमारी,
हम किसी की हुकूमत की दलाली नही करते।
में जैसा हूं वैसे ही रहने दो जनाब"
अगर बिगड़ गया तो संभल नहीं पाओगे।
हमारी बुराई वही करते है,
जनाब, जो हमारी बराबरी नहीं कर सकते।
Royal Attitude Status In Hindi
तेरे भाई की हर लड़की दीवानी है,
क्योंकि सर पे नशा ऐटिटूड का
और अकड़ खानदानी है।
baby तेरा attitude मेरे सामने चिल्लर है,
क्योंकि मेरा Style ही इतना killer है।
लोगों को खो रहा हूँ,
लगता है समझदार हो रहा हूँ।
मेने गिनती सिखाई है जिसको,
वो पहाड़ा पढ़ा रहा है मुझको।
तारीफ करो या बदनाम करो,
पर सालो मुँह पर करो।
खड़ा हूँ अब खुद के साथ,
पसंद नहीं मुझे मतलब के हाथ।
हमारी अफवाह के धुंएँ वही उठते है,
जहाँ हमारे नाम से भी आग लग जाती है।
फ़िज़ूल के लोगों से अब कोई वास्ता नहीं,
और कामयाबी के सिवा अब कोई रास्ता नहीं।
रुतबा तो जनाब रॉब का होता है,
वरना अकड़ तो कुत्तों की पूछ में भी होती है।
हमारे बारे में अंदाज़ा मत लगाओ,
हमने खामोश रहकर भी काण्ड बहुत किये है।
क्या ख़ाक मज़ा है जीने में,
जब Attitude न हो सीने में।
शरारत करो साज़िशे नहीं,
हम सीधे है शरीफ नहीं।
में अगर सहन करने की हिम्मत रखता हूँ तो,
तबाह करने का हौसला भी रखता हू।
शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं
क्योंकि जमाना जनता है,
किसी के बाप से हम डरते नहीं।
लोग कदर तभी करते है जनाब,
जब उन्हें मुँह लगाना छोड़ दो।
Attitude Status For Fb
तुम लाख कोशिश करलो मुझे गिराने की,
क्योंकि में जब - जब बिखरा हूँ
दुगनी रफ़्तार से निखरा हूँ।
जो आपके झूट पर वाह करेंगे,
वही कल आपको तबाह करेंगे।
मस्त रहता हूँ अपनी मस्ती में,
क्योंकि अब जाता नहीं में
मतलबी लोगों की बस्ती में।
न पेशी होगी न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा
बस सीधा तबाह होगा।
झूटी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है,
जनाब'' बाज़ की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती।
अकेला खुश हूँ अब परेशान मत कर,
इश्क़ है तो इश्क़ कर एहसान मत कर।
जो बिखरता है,
वो एक दिन
जरूर निखरता है।
जो हमसे जले,
वो थोड़ा साइड को चले।
सब बदल गए बारी बारी,
अब अगली अपनी बारी।
बदनाम करने का हक़ है तुम्हारे पास,
क्योंकि बराबरी तो तुमसे होगी नहीं।
इरादे साफ़ है,
तभी तो लोग खिलाफ है।
अगर फितरत हमारी सहने की न होती,
तो औकात तुम्हारी कुछ कहने की न होती।
जुबां मेरा कड़वी पर दिल साफ़ है,
कौन कब बदला सबका हिसाब है।
चेहरा साफ़ दिल में दाग,
उफ़ ये आस्तीन के सांप।
Khataranak Attitude Status
मेहनत से एक दिन शोर होगा,
याद रखना अपना भी एक दौर होगा।
ज़िन्दगी सिर्फ शराफत से नहीं चलती,
जनाब, थोड़ी अकड़ भी होना जरूरी है।
वक़्त है बदल जायगा,
आज तेरा है कल मेरा आएगा।
अकेले है कोई गम नहीं,
जहाँ इज़्ज़त नहीं वहां हम नहीं।
तुम बदल गए,
हम संभल गए।
जो साथ बैठकर हँसते है,
वही सांप बनकर डंसते है।
सुधरी तो बस मेरी आदते है,
वरना मेरे शोक तो आज भी
तेरी औकात से ऊँचे है।
हम ज़रा खामोश क्या हुए,
जनाब, नादान कुत्ते भी शोर मचाने लगे।
तेरा घमंड ही तुझे हराएगा,
में क्या हूँ
ये तो तुझे वक़्त बताएगा।
चेहरे पे चेहरा लगाया है मेने,
लोग मुझे उतना ही जानते है
जितना बताया है मेने।
ये दुनिया बहुत मतलबी है जनाब
तुम्हे कदम - कदम पर टोकेगी
खुद से कुछ होगा नहीं,
तुम्हे करने से रोकेगी।
इज़्ज़त करो हमारी वरना,
गर्लफ्रेंड पटा लेंगे तुम्हारी।
ज़िद, जूनून और जज़्बातों से भरा हूँ,
में बहुत अच्छा और बहुत अच्छा ख़ासा बुरा हूँ।
इतना ऐटिटूड न दिखा ज़िन्दगी में तक़दीर
बदलती रहती है
शीशा वही रहता है पर तस्वीर बदलती रहती है।
सब याद रखता हूँ,
बस याद नहीं दिलाता किसी को।
- Best Love Shayari, Status In Hindi
- Friendship Shayari Quotes In Hindi
- Zakhmi Dil Shayari, Status In Hindi
अंतिम शब्द - में आशा करता हूँ की हमारा ये Nawabi attitude का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा क्योंकि इसमें हमने सिर्फ वही आर्टिकल collect किये है जो काफी अच्छे है। हमें कमेंट करते जरूर बताये की कैसा लगा और आपको किस तरह की शायरी चाहिए हमारी अगली पोस्ट में वो भी कमेंट में बता सकते है।
0 comments:
Post a Comment